दुनिया की सबसे मशहूर और सबसे जयदा कमाई करने वाली पॉप गायिका रिहाना बीते दिनों किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट की वजह से चर्चा में थीं। अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार रिहाना अपने ट्वीट या फिर किसान आंदोलन को लेकर नहीं बल्कि अपने नए लुक को लेकर तारीफें बटोर रही हैं।
रिहाना ने अपने लॉन्जरी लेबल सेवेज एक्स फेंटी (Savage x Fenty) के लिए स्प्रिंग फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में वह फ्लोरल बिकि नी पहने नजर आ रही हैं। सिंगर ग्लैमरस लुक में हैं। उनका हेयरस्टाइल उनके लुक से मैच कर रहा है.
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट युसेफ ने रिहाना की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- जादू जैसा बन रहा। युसेफ ने ही रिहाना को यह नया लुक दिया है। वहीं गायिका ने अपने फोटोशूट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- savage af. don’t trip.
View this post on Instagram
फोटोशूट की वजह से विवादों में थीं रिहाना
रिहाना अपनी एक टॉपलेस तस्वीर को पोस्ट कर चर्चा में आई थीं। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उन्होंने भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ था। इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ये फोटोशूट रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया था। इस फोटोशूट के लिए विश्व हिंदू परिषद ने ट्विटर और फेसबुक के खिलाफ दिल्ली और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की। विहिप का कहना था कि रिहाना ने ऐसी तस्वीर पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं।
किसान आंदो लन को समर्थन देकर आई थीं चर्चा में
रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आं दोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया और आंदो लन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदो लन से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की थी। इसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र किया गया। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?