बॉलीवुड में नवविवाहित जोड़ी विकी कौशल और कैटरीना कैफ की दोनों जोड़े एक साथ जब शादी के बाद मीडिया के सामने आए तो सभी का मुंह खुला का खुला रह गया। दोनों के शादी समारोह की हर तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोरी है.
शादी के बेहद कम समय बाद ही दोनों स्टार्स अपने-अपने काम पर अपकमिंग फिल्म के चलते लौट चुके हैं. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ अपना मंगलसूत्र फ्लॉ न्ट करती नजर आई.
वाय रल हुई कैट की नई तस्वीरें
कैटरीना ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान वायरल तस्वीरों में कैटरीना कैफ ने हीरो से जड़ा मंगलसूत्र के साथ अपनी और विकी कौशल के नए समुद्र के सामने वाले घर की झलकियां तस्वीरों के जरिए साझा की। तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि यह घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है.
कैटरीना कैफ ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरों को शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक स्वेटर पहना हुआ है और कैमरे के आगे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कैटरीना कैफ की शादी की ज्वेलरी की तरह ही उनके मंगलसूत्र को भी फेमस डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया है.
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ के डायमंड मंगलसूत्र का डिजाइन लेटेस्ट कलेक्शन बंगाल टाइगर से पिक किया गया है। कैटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस दौरान किसी ने कैटरीना की खूबसूरती की तारीफ की, तो किसी की नजर उन के हीरो के मंगलसूत्र पर टिक गई। खास बात यह रही कि इस दौरान वायरल हुई उनकी तस्वीरों पर उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने कमेंट करते हुए लिखा- आपका नया घर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.
बता दे हाल ही में दोनों की शादी के बाद हनीमुन की तस्वीरें भी फैन्स को काफी पसंद आई थी। वहीं दोनों की शादी के वीडियो अबी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैन्स अब तक बधाईयां भी दे रहे हैं।